96 हजार के मोबाइल फोन के लिए अधिकारी ने खाली कराया 21 लाख लीटर पानी
नई दिल्ली। कोयलीबेड़ा ब्लॉक में तैनात फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास 21 मई, 2023 को दोस्तों के साथ खेरकट्टा परलकोट जलाशय गए थे। सेल्फी लेने के दौरान लापरवाही के चलते स्केल वाय के पास अधिकारी का 96 हजार रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। जलाशय से अधिकारी मोबाइल निकालने की कोशिश की, लेकिन 15 फिट तक पानी होने के कारण मोबाइल नहीं निकला। जिसके बाद अधिकारी मोबाइल ढूंढने के लिए पानी को कम करने में लग गए और 4 दिनों तक लगातार 30 HP के पंप से पानी निकालने के बाद मोबाइल को तलाश लिए।
इस बात की जानकारी जब सिंचाई अफसर को मिला तो अधिकारी हरकत में आए और मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि तब तक 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी बह चुका था। जिसके बाद जिला कलेक्टर कार्यालय बस्तर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर कार्यालय बस्तर ने आदेश जारी कर कहा कि- ‘राजेश विश्वास खाद्य निरीक्षक पखांजूर द्वारा अपना मोबाईल ढूंढने के लिए अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना परलकोट जलाशय से भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा देना, उनके अशोभनीय आचरण का द्योतक, जो अस्वीकार्य है. इसलिए उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक होता है जहां सोमवार को मेरा फोन गिर गया था. अभी मेरा फोन मिल गया है। दरअसल, सेल्फी लेते वक्त फोन हाथ से फिसल कर जलाशय में गिर गया था. गोताखोर लोग कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंदर पत्थर था तो नहीं मिल रहा था। जल संसाधन के एसडीओ साहब से मैंने बात किया तो उन्होंने बताया कि यह पानी यूज नहीं होता. उनके आदेश के बाद 3 फीट पानी को बाहर निकाला गया।
राजेश विश्वास ने आगे कहा कि सैमसंग कंपनी का S सीरीज का फोन था, जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपए था। हालांकि इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल धीवर ने कहा कि, ‘नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। हमने जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन रिसीव नहीं किया।