दो रुपये का शेयर का भाव अब पहुंच गया 700 रुपये के पार, जानिए क्या है 

मुंबई- इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को तीन करोड़ रुपयों का रिटर्न मिला है। इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि इस शेयर में आने वाले समय में और बंपर उछाल देखने को मिल सकता है।  

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला यह शेयर एसजी फिनसर्व का है। इस शेयर में पिछले 5 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं। एसजी फिनसर्व में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यह शेयर अपर सर्किट के साथ 714.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिली है। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 23 फीसदी से ज्यादा बढ़त हासिल कर चुका है।  

शेयर में पिछले एक महीने में 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। यह कंपनी पहले मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। कंपनी फंड मैनेजमेंट और निवेश बैंकिंग से जुड़े कारोबार में लगी हुई है। इस शेयर में निवेश करने वाले आज करोड़पति हो गए हैं। पिछले तीन वर्षों में शेयर में बंपर उछाल देखने को मिला है। साल 2020 में एसजी फिनसर्व का शेयर 2 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।  

पिछले तीन वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को 25407 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने तीन वर्ष पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो गई होती। पिछले एक वर्ष की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को 900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *