इस बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, दूसरे बैंक में जमा पर मिल रहा 9.11 फीसदी
मुंबई-एफडी में पैसा लगाने वालों की इस समय मौज हो गई है। सरकारी हो या प्राइवेट सभी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। अब एक और सरकारी बैंक ने एफडी पर रेट बढ़ाई है। बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने इस एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है। यह ब्याज 2 करोड़ से कम डिपॉजिट पर खुदरा ग्राहकों के लिए की गई है।
7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 3 से 7 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बढ़ी हुई ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई डिपॉजिट्स पर लागू है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एफडी पर काफी आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई एफडी दरें 25 मई से प्रभावी हैं। अब सामान्य नागरिक 1000 दिन की एफडी पर 8.51 फीसदी ब्याज दर पा सकते हैं।
1000 दिन की एफडी के लिए बैंक सीनियर सिटीजंस से 9.11 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। एफडी पर यह ब्याज दर पाने के लिए न्यूनतम डिपॉजिट की सीमा 5,000 रुपये है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजंस को 7 दिन से लेकर 84 महीने तक की एफडी पर 3.60 फीसदी से 9.11 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।