मारुति इग्निस की कीमत में 27 हजार रुपये का हुआ इजाफा, आज से लागू
मुंबई- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इग्निस (Ignis) को अपडेट कर दिया है। इसका साथ ही कंपनी ने कार के प्राइस में 27 हजार रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं। मारुति सुजुकी ने 16 जनवरी को अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 1.1% की बढ़ोतरी की थी।
इसके साथ ही कंपनी ने कार के सभी वैरिएंट में सेफ्टी फीचर भी एड किए हैं। कार के सभी वैरिएंट अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर के साथ मिलेंगे। कंपनी ने कार के इंजन में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किए हैं। इससे कार अब आगामी ई-20 पेट्रोल पर भी चलेगी।
मारुति सुजुकी इग्निस की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 7.9 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी इग्रिनस में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर K-12 BS6 कंप्लाइंट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 PS का मेक्सीमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी इग्निस 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। कार 20.89 kmpl का माइलेज देती है।
इग्निस में भी डुअल-टोन ब्लैक और लाइट बेज केबिन मिलती है। इसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 के साथ 7 इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इग्निस में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ISOFIX सीट, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और गाइडिंग लाइन के साथ रिवर्सिंग पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।