मिरै असेट ने लांच किया ईएसजी ईटीएफ और ईएसजी सेक्टर लीडर्स फंड ऑफ फंड

मुंबई- मिरै असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया ने भारत के पहले ईएसजी ईटीएफ, ‘मिरे एसेट ईएसजी सेक्टर लीडर्स ईटीएफ‘ की शुरुआत का ऐलान किया है, यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स टोटल रिटर्न इंडेक्स का अनुसरण करती है। इसी तरह एक और फंड ‘मिरे एसेट ईएसजी सेक्टर लीडर्स फंड ऑफ फंड‘ की भी शुरुआत की गई है, यह एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है, जो मुख्यतः मिरे एसेट ईएसजी सेक्टर्स लीडर्स ईटीएफ में निवेश करती है। दोनों फंडों के लिए एनएफओ सब्सक्रिप्शन 10 नवंबर, 2020 तक खुला रहेगा। 

रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान का भी मिलेगा विकल्प
‘मिरे एसेट ईएसजी सेक्टर्स लीडर्स फंड ऑफ फंड‘ निवेशकों को रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान का भी विकल्प दे रहा है जिसमें ग्रोथ ऑप्शन और डिविडेंड ऑप्शन (रिटर्न भुगतान और फिर से निवेश करने) का विकल्प दिया जाएगा। 

इसकी प्रमुख विशेषताएं 

  • दोनों फंड के द्वारा निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स इंडेक्स को ट्रैक किया जाएगा। 
  • एनएसई का यह नया सूचकांक वास्तव में लेबल ईएसजी फोकस्ड पोर्टफोलियो जैसा ही है, इसके लिए जरूरी रिसर्च सस्टेनएनालिटिक्स द्वारा किया जा रहा है जो कि दुनिया का प्रमुख ईएसजी रिसर्च प्रदाता है। 
  • इस इंडेक्स में ऐसी कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने पर्यावरण, सोशल और शासन (ESG) जैसे कारकों के प्रबंधन में अच्छा मुकाम हासिल किया है। 
  • इस इंडेक्स में वे कंपनियां शामिल नहीं होती जिनका कोई बड़ा विवाद चल रहा हो और इस तरह से इसके साथ जुड़ा कीमत का जोखिम कम हो जाता है। 
  • निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर इंडेक्स ने निफ्टी 100 से बेहतर प्रदर्शन किया है और निफ्टी 50 सूचकांक में ऐतिहासिक रूप से कीमतों का कम उतार-चढ़ाव देखा गया (इसका मतलब यह है कि इसमें जोखिम के मुकाबले रिटर्न बेहतर होता है)। 
  • 3 साल के निवेश के नजरिये से देखें तो निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स इंडेक्स ने 90 फीसदी से ज्यादा लार्ज कैप फंडों (रेगुलर प्लान) के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 
  • इसमें तुलनात्मक रूप से सस्ता विकल्प उपलब्ध होता है, जो जिम्मेदार और टिकाऊ बिजनेस मॉडल वाली कंपनियों में निवेश कर आपके धन को आगे बढ़ाने का मौका दे सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *