टाटा की यह फ्लाइट दे रही है सस्ते में टिकट, जानिए कितने में मिल रहा 

मुंबई- हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना टाटा ग्रुप उन्हें सस्ते में हवाई यात्रा का मौका दे रहा है। ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने स्टार्ट ऑफ समर सेल शुरू की है। इसके तहत कंपनी मुंबई-चेन्नई जैसे रूट्स पर सस्ता टिकट दे रही है। यह टिकट मात्र 1,400 रुपये से शुरू हो रहा है। इस ऑफर का फायदा 24 फरवरी तक उठाया जा सकता है और यह 12 मार्च से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए वैलिड है। यह सेल एयर एशिया इंडिया की वेबसाइट airasia.co.in, AirAsia India iOS और एंड्रॉयड मोबाइल एप्स पर उपलब्ध है।  

साथ ही दूसरे बुकिंग चैनल्स पर भी इसका फायदा उठाया जा सकता है। Tata Neu के मेंबर Tata Neu, एयरलाइन की बेवसाइट और एप के जरिए टिकट बुक करने पर 8% तक NeuCoins पा सकते हैं। एयरलाइन के समर सेल से उन लोगों का फायदा मिलेगा जो गर्मियों में घूमने जाने की योजना बना रहे हैं। एयरएशिया इंडिया देश के बड़े शहरों से कोच्चि, श्रीनगर और गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। साथ ही कंपनी गुवाहाटी और इंफाल के लिए भी फ्लाइट्स संचालित करती है।  

एयरएशिया इंडिया देश के 19 शहरों के लिए 50 डायरेक्ट और 100 कनेक्टिंग फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। कंपनी ने हाल ही में गुजरात के सूरत से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की हैं। तीन मार्च, 2023 से बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएगी। 

इससे पहले देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो और विस्तारा ने भी यात्रियों को सस्ती हवाई सेवा का मौका दिया था। इंडिगो दिसंबर में सस्ते में विंटर सेल लेकर आई थी। इस सेल में सिर्फ 2023 रुपये में हवाई टिकट का मौका दिया गया था। यह सेल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चली थी।  

यह सेल 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए वैलिड थी। इसके बाद जनवरी में विस्तारा ने भी अपनी आठवीं वर्षगांठ के मौके पर एक सेल शुरू की थी। टाटा ग्रुप की इस प्रीमियम एयरलाइन ने 1,899 रुपये में हवाई यात्रा का मौका दिया था। यह सेल नौ से 12 जनवरी तक चली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *