12 साल के बच्चे ने शेयर बाजार में पैसा लगाकर कमाया 43 पर्सेंट का रिटर्न
मुंबई- दक्षिण कोरिया के एक 12 वर्ष के बच्चे ने शेयर बाजार में पैसा लगाकर 43% का फायदा कमाया है। बच्चे ने शौकिया तौर पर पिछले साल शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था। अब वह एक पेशेवर निवेशक बन गया है। उसका सपना दुनिया के सबसे बेहतरीन निवेशक वॉरेन बफे बनना है।
12 वर्षीय बच्चे Kwon (क्वान) के हर दिन की शुरुआत अब कारोबारी खबरों से होती है। पिछले साल क्वान ने अपनी मां को रिटेल ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए कहा। 182 करोड़ रुपए की बचत को इस्तेमाल करते हुए उसने ट्रेडिंग शुरू की। इससे उन्होंने 43% का रिटर्न हासिल किया। उसने ऐसे समय में ट्रेडिंग शुरू किया जब कोरिया के बेंचमार्क कोस्पी इंडेक्स दशक की सबसे बड़ी गिरावट के बाद रिकवर होना शुरू किया था।
निवेश करने से पहले क्वान ने अपने माता-पिता से इस मामले में बातचीत की। बाजार विशेषज्ञों ने टीवी पर लगातार कई बार कहा कि निवेश का ऐसा मौका दस वर्षों में एक बार आता है। क्वान ने कहा कि उसके रोल मॉडल दिग्गज निवेशक वारेन बफे हैं। क्वान कम समय के निवेश की रणनीति को नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि वे शॉर्ट टर्म की बजाय लांग टर्म निवेश पर फोकस करना चाहते हैं। क्वान ने अपना निवेश 10 से 20 साल तक बनाए रखने की बात कही ताकि अपने रिटर्न को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके।
जब कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हो गए तो क्वान ने बाजार का जमकर अभ्यास किया। उन्होंने बाजार में गिरावट के दौरान ट्रेडिंग किया। दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े मैसेंजर ऐप ऑपरेटर काकाओ कॉरपोरेशन से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी चिपमेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और हुंडई मोटर में उन्होंने निवेश किया। इन कंपनियों की काफी अच्छी साख है। क्वान ने बेहतरीन क्वालिटी वाली कंपनियों के शेयरों पर ही फोकस किया।
वैसेदक्षिण कोरिया में क्वान जैसे कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने हाल ही में निवेश शुरू किया है। वे गिफ्ट, मिनी कार टॉयज के कारोबार और वेंडिंग मशीन से मिले पैसों से ब्लू चिप शेयरों में निवेश करते हैं। कोरोना के दौर में इनके निवेश के चलते रिटेल ट्रेड में तेज बढ़ोतरी हुई। पूरी दुनिया के शेयर बाजार पिछले साल मार्च से लेकर अब तक दोगुना के करीब बढ़ गए हैं। इसलिए उस समय में जिन लोगों ने निवेश किया, उनकी रकम आज दोगुना हो गई है।
दक्षिण कोरिया में 2020 में जितना कारोबार हुआ, उसमें करीब दो-तिहाई टीएनएजर्स या उनसे भी छोटी उम्र के निवेशकों ने किया। 2019 में कम उम्र के ऐसे निवेशकों की हिस्सेदारी 50 पर्सेंट से भी कम थी। जनवरी 2021 में कोरिया में 15 से 29 साल के लोगों की बेरोजगारी दर बढ़ कर 27 पर्सेंट के ऊपर पहुंच गई है। यहां कॉलेज ग्रेजुएट्स के बाद रोजगार के पर्याप्त मौके नहीं हैं। इस कारण जल्द से जल्द कई लोग कमाई के अतिरिक्त विकल्प तलाश रहे हैं।