एक माह में 30 फीसदी सस्ता हुआ आलू, स्टॉक में 39 फीसदी की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। देश में आलू की कीमतें पिछले एक माह में 30 फीसदी गिर गई हैं। क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में आलू की कीमतों में मासिक आधार पर भारी गिरावट आई है, क्योंकि स्टॉक की आवक में साल-दर-साल 39% की बढ़ोतरी हुई है। यह रुझान फरवरी में भी जारी है।
क्रिसिल के मुताबिक, आमतौर पर कीमतें जनवरी-मार्च में गिरती हैं क्योंकि पूरे साल में जो पैदावार होती है, उसकी एक तिहाई से अधिक आवक इसी दौरान होती है। हालांकि, इस बार गिरावट दो कारणों से हुई है। एक तो इस साल पश्चिम बंगाल में उत्पादन 7% बढ़ने की उम्मीद है।
यहां पिछले साल फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा था। दूसरा, उत्तर प्रदेश के उत्पादकों ने इस बार जल्दी फसल पैदा किया है। पहले 110 दिन में फसल आती थी जो अब इस बार 60-80 दिन में आ गई है। दोनों राज्य भारत के आलू उत्पादन में आधे का योगदान करते हैं।