रामदेव की पतंजलि के शेयरों में भारी गिरावट, खरीदने वाला कोई नहीं
मुंबई- रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शानदारी तिमाही नतीजे पेश किए लेकिन कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को बुरी तरह टूट गए। हालांकि, 27 जनवरी को बाजार के सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी थी इसलिए पतंजलि के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। लेकिन कल भी पतंजलि फूड्स के स्टॉक में 5% का लोअर सर्किट लग गया।
शुक्रवार को पतंजलि फूड्स का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1104 रुपये पर बंद हुआ था। कल शेयर फिर से 5 प्रतिशत टूटकर 1049 के भाव पर खुले। हैरानी की बात है कि स्टॉक को कोई खरीदने को तैयार नहीं है।
पतंजलि फूड्स लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 269.18 करोड़ रहा। पिछले साल इसी अवधि में प्रॉफिट का यह आंकड़ा 234.07 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की कुल आय दिसंबर तिमाही में 26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7963 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 की तिमाही में 6301.19 करोड़ रुपये रही थी।
पतंजलि फूड्स एफएमसीजी प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती है। कंपनी का कहना है कि उसका इरादा भारत में खाद्य तेलों की मांग को पूरा करना है और देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए कंपनी 15 लाख एकड़ जमीन पर पॉम के पेड़ लगाने की योजना बना चुकी है। इन पेड़ों से 40 साल तक पाम सीड मिलेगा, जिससे पॉम ऑयल बनाया जाएगा।