इस कंपनी के शेयर में जोरदार कमाई, बोनस और डिविडेंड देने की योजना 

मुंबई- शेयर बाजार में गिरावट के बीच कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक आईटी सर्विसेज कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल अच्छे तिमाही नतीजों के बाद आया है। 

कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 1,074.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों को उम्मीद है कि शेयरों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। 

कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। सोनाटा सॉफ्टवेयर अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो से बोनस शेयर देने जा रही है। यह आईटी कंपनी एक शेयर पर निवेशकों को एक बोनस शेयर देगी। सोनाटा सॉफ्टवेयर ने फिलहाल बोनस शेयर की रेकॉर्ड डेट अभी फिक्स्ड नहीं की है। सोनाटा सॉफ्टवेयर ने इससे पहले सितंबर 2022 में 1:3 के रेशियो से बोनस शेयर दिए थे। यानी कंपनी ने हर तीन शेयर पर एक बोनस शेयर दिया था। 

सोनाटा सॉफ्टवेयर के बोर्ड ने निवेशकों को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए हर शेयर पर 700 फीसदी यानी प्रत्येक शेयर पर 7 रुपये का अंतरिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रेकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 फिक्स की है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सोनाटा सॉफ्टवेयर को 124.2 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के शेयरों का हाई लेवल 1156 रुपये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *