स्मार्टफोन के निर्यात में सितंबर तिमाही में आई 10 फीसदी की गिरावट
मुंबई- देश में स्मार्टफोन शिपमेंट जुलाई-सितंबर के दौरान 10 फीसदी गिरकर तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान कुल 4.3 करोड़ यूनिट का शिपमेंट हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, कुल स्मार्टफोन में 5जी स्मार्टफोन का हिस्सा 36 फीसदी या 1.6 करोड़ रहा है। इनकी औसत कीमत 32,000 रुपये रही है जो एक साल पहले समान तिमाही में 30,600 रुपये थी।
देश का स्मार्टफोन बाजार 2019 के बाद से निचले स्तर पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन ने कहा कि मांग में कमजोरी और डिवाइस की बढ़ती कीमतों के कारण त्योहारी सीजन में इसकी बिक्री पर असर पड़ा है। ऐसी आशंका है कि सालाना शिपमेंट 2022 में 8-9 फीसदी तक गिर सकता है। इसके 15 करोड़ यूनिट रहने की उम्मीद है। इसने कहा है कि 2023 में जो सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी उनमें महंगाई की वजह से उपभोक्ता मांग पर असर, डिवाइस की बढ़ती लागत और फीचर फोन से स्मार्टफोन पर जाने की होगी।