वोडाफोन आइडिया को सितंबर तिमाही में 7,597 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई- टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) को सितंबर तिमाही में 7595 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 6 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 7,132 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था।
VI भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल वॉयस और डेटा ऑपरेटर कंपनी है। कंपनी का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर क्वार्टर) में ग्रॉस रेवेन्यू साल-दर-साल 12.8% बढ़कर 10,614 करोड़ रुपए रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल खर्च 17.5% बढ़कर 6,517 करोड़ रुपए का रहा। वहीं कंपनी का फाइनेंशियल खर्च 18.7% बढ़कर 6,033 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी की प्रति ग्राहक कमाई (ARPU) 2.3% बढ़कर 131 रुपए रही, जो पहली तिमाही में 128 रुपए थी।
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 60 लाख ग्राहक खो दिए हैं, जिससे उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 234.4 मिलियन हो गई है। Q2FY23 में मार्केटिंग लागत में 68% की उछाल के बावजूद VI के सब्सक्राइबर बेस में साल-दर-साल 18.6 मिलियन की गिरावट आई।
VI का ब्याज का भार उसके 26,947 करोड़ रु के मार्केट कैपिटलाइजेशन का 90% है। कंपनी के 4G ग्राहकों की संख्या 1.6 मिलियन बढ़कर 120.6 मिलियन हो गई। 4G कस्टमर्स द्वारा डेटा की खपत भी 4.6% बढ़कर 15GB प्रति माह हो गई है। VI का शुद्ध कर्ज भी बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपए हुआ।