अक्तूबर में सेंसेक्स 3,000 अंक बढ़ा, डीसीएक्स आईपीओ पहले दिन पूरा भरा 

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 60,000 तो निफ्टी 18 हजार पार पहुंच गया। सेंसेक्स 786 अंक या 1.31% बढ़कर 60,746 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 225 अंक या 1.27% की तेजी के साथ 18,012 पर पहुंच गया। ऑटो, IT, फार्मा सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार में ये तेजी दिखी। 

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट 4.18% की तेजी के साथ 6713 पर बंद हुआ। वहीं M&M, HDFC, सनफार्मा और LT करीब 3% चढ़कर बंद हुए। इंडरइंड बैंक, NTPC और डॉ. रेड्डीज में करीब आधा फीसदी की गिरावट देखने को मिली। मजबूत कारपोरेट आय की रिपोर्ट समेत कुछ अन्य कारणों से अकेले इस महीने सेंसेक्स 3,000 अंक से अधिक चढ़ा है। 13 सितंबर के बाद निफ्टी 18,000 के पार पहुंचा है। 

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स की कंपनी DCX सिस्टम्स लिमिटेड का IPO कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इश्यू 2 नवंबर को बंद होगा। बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली कंपनी ने 197-207 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड में इश्यू ओपन किया है। इसका लॉट साइज 72 शेयरों का है। एक लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपए निवेश करने होंगे। कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 225 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह दोपहर तक ही पूरी तरह से भर गया था। ग्रे मार्केट में इसका भाव इश्यू की तुलना में ज्यादा कीमत पर है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *