इस कंपनी का 20 पैसे का शेयर पहुंच गया 100 रुपये के पार  

मुंबई- एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 45000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले कुछ साल में 20 पैसे से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 114.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 77000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 4 जून 1999 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 20 पैसे के स्तर पर थे। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 105.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 47760 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 जून 1999 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.3 करोड़ रुपये होता। 

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने पिछले ढाई साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 19.90 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 105.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 8 मई 2020 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.30 लाख रुपये होता।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *