बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज ब्याज पर 2.45 फीसदी तक की कटौती की
मुंबई- बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने त्योहारी मौसम में कर्ज के ब्याज पर भारी कटौती की है। इसने होम लोन को 8.3 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दिया है। जबकि पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.35 फीसदी से कम कर के 8.9 फीसदी कर दिया है।
इसके साथ ही बैंक खुदरा क्षेत्र में सबसे कम ब्याज पर लोन दे रहा है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। बैंक ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ सोना, होम लोन और कार लोन का प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया गया है। इससे पहले एसबीआई और एचडीएफसी बैंक ने पिछले हफ्ते दरें घटाई थीं।
आरबीआई ने मई से लेकर अब तक चार बार में 1.90 फीसदी ब्याज में बढ़ोतरी की है। उसके बाद सभी बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है। हालांकि त्योहारी सीजन में बैंकों ने कुछ राहत दी है और इसी दौरान ब्याज दरों में कटौती की जा रही है।

