इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश बन गया कई लाख रुपये
मुंबई- त्रिवेणी टरबाइन उन्हीं कंपनियों की लिस्ट में शामिल है जिसने कोविड-19 के बाद निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर को विशेषज्ञ खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
बीते सप्ताह शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीएसई में 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 234.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के काफी करीब पहुंच गए हैं। 24 मार्च 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 50.2 रुपये थी। इसी के एक दिन बाद देशभर में लॉक-डॉउन लग गया था। जब लॉकडाउन की वजह से कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी, तब भी त्रिवेणी का स्टॉक अपट्रेंड मैनेज करने में सफल रहा है।
बीते ढाई साल में कंपनी के शेयरों की कीमतो में 367.73 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बीते 30 महीने में कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों की संपत्ती में लगभग 5 गुना की उछाले देखने को मिली है। जिस किसी ने तब एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 4.67 लाख रुपये हो गया होगा।
आनंद राठी अपने नोट्स में लिखते हैं,“कंपनी के मजबूत बुक ऑर्डर से मार्केट में कंपनी की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। अपनी बेहतर पोजीशन की वजह से कंपनी के शेयर की कीमत आने वाले समय में 285 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।