इस शेयर से निवेशकों को मिला 375 फीसदी का मुनाफा, इसलिए है तेजी 

मुंबई- निवेशकों को मालामाल करने वाली एप्टेक लिमिटेड है। कंपनी की स्थापना साल 1986 में हुई थी। कंपनी 800 केंद्रों के साथ, एप्टेक आईटी प्रशिक्षण, मीडिया और मनोरंजन, रिटेल आदि कई सेक्टरों में काम कर रही है।  

एप्टेक लिमिटेड ने ने 2:5 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 5 शेयरों के लिए, उन्हें अतिरिक्त 2 बोनस शेयर मिलेंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 14 जुलाई, 2023 तय की गई थी। 

कंपनी ने पिछले वर्ष में 134% का बंपर रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में 375% का रिटर्न निवेशकों को मिला है। कंपनी का ROCE 34.8% और ROE 29% है। इसके अलावा, कंपनी पिछले 3 वर्षों में अपनी बिक्री 43% (CAGR) और उसी अवधि में लाभ 71% (CAGR) बढ़ाने में सक्षम रही है। 

कल भी कंपनी के शेयरों में 7.6% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। यह 387.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। इसके अलावा, शेयर की मात्रा में 2.94 गुना से अधिक की वृद्धि हुई। निवेशक मुनाफा कमाने के लिए इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *