छोटी बचत योजनाओँ पर फिर सरकार का झटका, केवल तीन की ब्याज दर बढ़ी 

मुंबई- स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पैसा लगाने वालों के लिए निराशाजनक खबर है।  सरकार ने कुछ स्कीम्स में ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। सरकार ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की घोषणा की है। दो साल के टाइम डिपॉजिट (TD) पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी का इजाफा हआ है।  

वरिष्ठ नागरिक को भी सरकार ने इस फेस्टिव सीजन में तोहफा दिया है। सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा मंथली इनकम अकाउंट स्कीम और किसान विकास पत्र (KVP) पर भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया है। 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.8 फीसदी कर दिया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज दर अब 7.4 से बढ़कर 7.6 फीसदी हो जाएगी। वहीं, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई है। इसके अलावा किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 6.9 से बढ़कर 7.0 फीसदी हो गई है। 

छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) सहित कई स्कीम्स शामिल हैं। इन योजनाओं को पोस्ट ऑफिस स्कीम्स यानी डाकघर योजनाएं भी कहा जाता है।  

सरकारी बॉन्ड यील्ड में तेजी आ रही है। इसलिए माना जा रहा था कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। 10 साल की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड्स पर यील्ड अप्रैल 2022 से सात फीसदी से ऊपर बनी हुई है। investing.com के मुताबिक जून से अगस्त 2022 के दौरान इसका औसत 7.31 फीसदी है। 

सरकार की तरफ से स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्‍याज की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है। इस समीक्षा के दौरान ब्‍याज दर को बढ़ाने, घटाने या स्‍थ‍िर रखने पर फैसला क‍िया जाता है। वित्त मंत्रालय की तरफ से इन ब्याज दरों को तय क‍िया जाता है। इस बार दरें अक्‍टूबर से द‍िसंबर 2022 की त‍िमाही के ल‍िए तय हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *