65 रुपये का शेयर पहुंच गया 365 रुपये पर, जानिए कहां जाएगा
मुंबई- ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि शेयर में आने वाले दिनों में और तेजी जारी रह सकती है। बता दें कि आईआईएफएल के शेयर अगस्त 2020 से अपट्रेंड में हैं। इस दौरान यह शेयर 65 से बढ़कर 365 के स्तर पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान इसने अपने शेयरहोल्डर्स को लगभग 460 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि लंबी अवधि में यह शेयर लगभग 80% का मुनाफा करा सकता है। ब्रोकरेज ने लंबी अवधि के लिए इसका टारगेट प्राइस ₹650 प्रति शेयर तय किया है। आईआईएफएल के शेयर की कीमत कल ₹365 प्रति शेयर है, ब्रोकरेज इस वित्तीय स्टॉक में लगभग 80 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद कर रहा है।
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा, “शेयर की कीमत ₹74 (अक्टूबर 2020) से ₹346.55 (21 मार्च) तक बढ़ गई। स्टॉक ने लगातार औसत से ऊपर कारोबार किया और सुपर ट्रेंड सकारात्मक मोड में रहा। इसके बाद स्टॉक ने 22 अप्रैल में 395 रुपये का नया हाई बनाते हुए हाई बॉटम्स और हाई टॉप के साथ एक रेंज में कारोबार किया।” उन्होंने आगे कहा, ”स्टॉक ने 21 मार्च से 22 अगस्त तक 250/400 की रेंज में कारोबार किया, जो औसत से वापस उछल रहा है। इसे 650 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं।