NSE के पूर्व प्रमुख रवि नारायण गिरफ्तार:ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी
मुंबई -एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व सीईओ और एमडी रवि नारायण को गिरफ्तार किया। नारायण पर को-लोकेशन स्कैम और कर्मचारियों की फोन टैपिंग से जुड़े होने का आरोप है।
वह अप्रैल 1994 से 31 मार्च 2013 तक एक्सचेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे। बाद में 1 अप्रैल से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में वाइस-चेयरमैन के रूप में नियुक्त हुए। 1 जून 2017 को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
ईडी ने इससे पहले इस मामले में NSE की एक अन्य पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था। CBI भी इन मामलों की समानांतर रूप से जांच कर रही है। CBI ने भी उन्हें को-लोकेशन मामले में गिरफ्तार किया था।
एजेंसी ने 19 जुलाई को फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि एनएसई में “फोन कॉल की जासूसी” पांडे और उनके परिवार के सदस्यों की एक कंपनी के जरिए की जा रही थी।