इस शेयर में एक लाख का निवेश बन गया सवा करोड़ रुपये
मुंबई- डिविस लेबोरेटरीज नामक फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी में आती है। 95 से ज्यादा मुल्कों में कंपनी निर्यात करती है। इस कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है। यह उन शेयरों में शुमार है जिसने दो दशक से कम में निवेशक को लखपति से करोड़पति बनाया है।
डिविस लेबोरेटरीज का शेयर मंगलवार को करीब 3,734 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का दाम 13 मार्च 2003 को 9 रुपये था। ऐसे में किसी शख्स ने इस शेयर में 19 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उस निवेश का मूल्य करीब 4.13 करोड़ होता। 18 अगस्त 2017 को शेयर 635.20 रुपये पर था। वहां से उसने यहां तक का सफर तय किया है।
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में डिविस लैब्स को 2,343 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 1,997 करोड़ रुपये की इनकम हुई थी। इस तरह सालाना आधार पर उसकी इनकम में 17.32 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा 26.03 फीसदी बढ़कर 702 करोड़ रुपये हो गया।