रेयर इंटप्राइजेज- खुद के नाम और पत्नी के नाम से इसे चालू किया
मुंबई- डोसा और पावभाजी के शौकीन झुनझुनवाला इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ और अन्य फिल्मों में भी दांव लगाया। वे भारत के 36वें सबसे अमीर व्यापारी हैं। इनकी कंपनी का नाम रेयर है। यानी आरए और आरई। आर ए मतलब राकेश और आरई मतलब रेखा। दोनों के शुरुआती नाम से इसे बनाया गया।
मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल ने भारत के वॉरेन बफे समझे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के मौत के पुष्टि की। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद कुछ दिन पहले इसी अस्पताल से राकेश झुनझुनवाला को छुट्टी मिली थी। इसी हफ्ते राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर ने अपनी हवाई सेवाएं शुरू की हैं। बीते सात अगस्त को ही आकासा एयर के उद्घाटन के मौके पर राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर पहुंचे थे।
राकेश झुनझुवाला ने एक बार मीडिया से बातचीत में बताया था कि वे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानामंत्री विंस्टन चर्चिल, भारत के पूर्व प्रधानामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और अमेरिका के बहुत बड़े निवेशक जॉर्ज सोरोस को अपने नए घर पर डिनर पर बुलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये उनका सपना है लेकिन वे जानते हैं कि ये अब कभी पूरा नहीं हो सकता।