जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भारी उछाल, 28 फीसदी की तेजी
मुंबई- घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 52 हफ्ते के निचले स्तर से 28 फीसदी की तेजी आई है। JSW ग्रुप का यह स्टॉक 26 मई, 2022 को एक साल के निचले स्तर 520.10 रुपये पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह 665.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है, यानी तीन महीने से भी कम समय में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
बता दें कि इस साल 22 जुलाई को JSW स्टील का तिमाही नतीजा आया था। कंपनी का काॅन्सोलिडेटेड नेट प्रोफिट सालाना आधार पर 85.8 प्रतिशत गिर गया। वैश्विक कीमतों में गिरावट और स्टील निर्यात पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाने के प्रतिकूल प्रभाव से प्रभावित होने पर लाभ 838 करोड़ रुपये हुआ।
जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ एक साल पहले की अवधि में 5,904 करोड़ रुपये था। मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले लाभ 3,234 करोड़ रुपये से 74.4 प्रतिशत कम हो गया। हालांकि, जून 2022 तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 31.7 प्रतिशत बढ़कर 38,086 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की अवधि में यह 28,432 करोड़ रुपये था।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर का लक्ष्य 613 रुपये (पहले 623 रुपये) तक घटा दिया। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू स्टील को न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका लक्ष्य 565 रुपये रखा है।