रतन टाटा के इस शेयर में जबरदस्त तेजी, 700 रुपये तक जाने की उम्मीद
मुंबई- रतन टाटा के टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहा है। इस शेयर में तेजी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह शेयर आने वाले दिनों में 700 के स्तर को छू सकता है।
इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अभी तक नुकसान में चल रही यह कंपनी इस बार मुनाफे में आ गई है। 12 मई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी होने जा रही है। कंपनी अपने नतीजे भी जल्द ही घोषित करने जा रही है। कंपनी निवेशकों के लिए इस बार डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।
टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाटा मोटर्स है। टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले 5 दिनों में करीब 5 फीसदी का बंपर उछाल देखने को मिला है। शेयर 22 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 504.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर में सुबह से ही तेजी देखने को मिली है। पिछले छह महीनों से टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखी जा रही है।
इस साल यानी 2023 में टाटा मोटर्स का शेयर 28 फीसदी चढ़ चुका है। कंपनी अगर इस बार डिविडेंड का ऐलान करती है तो निवेशकों का बंपर मुनाफा होना तय है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों से डिविडेंड नहीं दिया है। इसके पहले टाटा मोटर्स ने साल 2016 में निवेश्कों को डिविडेंड दिया था। आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।