5जी की लॉन्चिंग को लेकर जियो और एयरटेल में टक्कर, इसी महीने लॉन्चिंग
मुंबई। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद देश की दो बड़ी दूरसंचार कंपनियों के बीच 5जी सेवा की लॉन्चिंग को लेकर टक्कर शुरू हो गई है। बुधवार को एयरटेल ने दावा किया था कि वह इस महीने तक इस सेवा को लॉन्च कर देगी। जबकि अगले ही दिन बृहस्पतिवार को जियो की सेवा 15 अगस्त तक लॉन्च होने की खबर आ रही है।
हालांकि इन दावों के विपरीत 5जी स्पेक्ट्रम का आवंटन अभी 10 अगस्त तक होना है। नीलामी के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कंपनियों को आवंटन 10 अगस्त तक हो सकते हैं। स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा था कि हम 5जी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयार हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था और 75 हफ्ते के बाद यह 15 अगस्त को समाप्त होगा। जियो का राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही फाइबर मौजूद है। ऐसे में वह इसे जल्दी शुरू कर सकती है।

