जुलाई में टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा कारें बिकीं, मारुति-ह्यूंडई में भी उछाल 

मुंबई- सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और मजबूत मांग से जुलाई में वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स ने बिक्री के मामले में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया और ह्यूंडई में भी तेजी रही।  

इस दौरान टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 51.12 फीसदी बढ़कर 81,790 इकाई पहुंच गई। घरेलू बिक्री 52 फीसदी बढ़कर 78,978 इकाई पहुंच गई। वहीं, कारों की बिक्री 57 फीसदी वृद्धि के साथ 47,505 इकाई पहुंच गई। मारुति की कुल बिक्री जुलाई में 8.28 फीसदी बढ़कर 1,75,916 इकाई पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,62,462 वाहन बेचे थे। वहीं, घरेलू बाजार में बिक्री सालाना आधार पर 6.82 फीसदी बढ़कर 1,42,850 इकाई पहुंच गई। 

ह्यूंडई ने कुल 63,851 वाहन बेचे, जो पिछले साल जुलाई में बिके 60,249 वाहनों से 6 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की घरेलू बिक्री 5.1 फीसदी बढ़कर 50,500 इकाई पहुंच गई। टाटा मोटर्स ने जुलाई में 4,022 ई-वाहन बेचे। यह आंकड़ा जुलाई, 2021 में बिके 604 ई-वाहनों से 6.6 गुना ज्यादा है। 

बजाज ऑटो की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 5 फीसदी घटकर 3,15,054 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 3,30,569 दोपहिया वाहन बेचे थे। हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 1,64,384 इकाई पहुंच गई। 

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 44.3 फीसदी बढ़कर 31,473 इकाई पहुंच गई। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 18.56 फीसदी बढ़कर 20,946 इकाई और बजाज ऑटो की बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 39,616 इकाई पहुंच गई। वहीं, अशोक लीलैंड ने 58 फीसदी वृद्धि के साथ कुल 13,625 वाणिज्यिक वाहन बेचे। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री 14 फीसदी घटकर 23,307 इकाई रह गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *