सोने और चांदी कीमतों में फिर भारी गिरावट, जानिए अब कितनी है कीमत
मुंबई- कई दिनों की बढ़त के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 107 रुपए सस्ता होकर 50,770 रुपए पर आ गया है।
हालांकि वायदा बाजार में इसमें मामूली तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 74 रुपए की बढ़त के साथ 50,718 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 699 रुपए सस्ती होकर 56,046 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 428 रुपए कमजोर होकर 56,497 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,735 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 19.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।