इंडिगो लेती है गजब का पैसा, देखिए किस तरह से लगाती है शुल्क
मुंबई- एयरलाइन कंपनी इंडिगो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। इसके पीछे एक खास तरह का चार्ज है जो कि यात्री से वसूला गया है। इस चार्ज का नाम है ‘क्यूट चार्ज’।
हाल ही में एक यात्री ने हवाई टिकट सोशल मीडिया पर शेयर किया। उस यात्री के हवाई टिकट में कई तरह के चार्ज शामिल थे। इनमें एक क्यूट चार्ज भी था जिसके लिए 100 रुपये लिए गए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद एयरलाइन ने ट्वीट कर इस बारे में सफाई दी।
शांतनू नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया और हवाई टिकट स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें कौन-कौन से चार्ज शामिल हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसी में क्यूट चार्ज का भी जिक्र है। यात्री ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि मुझे पता है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ मैं क्यूट होता जा रहा हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो इसके लिए मुझसे पैसे लेने लगेगा।
बता दें कि यहां क्यूट फीस का मतलब है कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट से है। यात्रियों से हवाई अड्डे पर उपलब्ध मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर और अन्य उपकरण और सुविधाओं का उपयोग करने के लिए शुल्क लिया जाता है।