जून में खुले 17.92 लाख एसआईपी खाता, 5.48 करोड़ के साथ रिकॉर्ड
मुंबई- जून महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के 17.92 लाख खाते खोले गए हैं। इसी के साथ इसकी कुल संख्या 5.54 करोड़ हो गई है। यह अब तक का रिकॉर्ड है। मई में यह संख्या 5.48 करोड़ थी। इसके तहत जून में 12,275 करोड़ रुपये निवेशकों ने निवेश किए हैं।
एसआईपी का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 5.51 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि उद्योग का कुल एयूएम 36.98 लाख करोड़ रुपये था। एसआईपी का रिकॉर्ड ऐसे समय में बना है, जब विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार 9 महीने से शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। जून में इन्होंने 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने यह जानकारी दी है।
जून तक खुदरा निवेशकों का कुल फोलियो 10.72 करोड़ रहा, जो अब तक का रिकॉर्ड है। सालाना आधार पर इसमें 26 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले एक साल में 2.22 करोड़ फोलियो जुड़े हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में जून में कुल 15,498 करोड़ रुपये आए हैं। मई में 18,529 करोड़ की तुलना में यह 16 फीसदी कम है। हालांकि यह लगातार 16वां महीना है, जिसमें निवेश आ रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 के बीच इक्विटी योजनाओं से कुल 46,791 करोड़ रुपये निकाले गए थे। उसके बाद से लगातार निवेश आ रहा है। जून में इक्विटी की सभी योजनाओं में निवेश आया है। सबसे ज्यादा 2,512 करोड़ रुपये फ्लैक्सी कैप में आया है। उसके बाद मल्टीकैप में 2,130 करोड़ रुपये आए हैं। हालांकि डेट सेगमेंट से जून में 92,247 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।

