टीसीएस को 9,478 करोड़ का मुनाफा, हर शेयर पर 8 रुपये का लाभांश
मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को अप्रैल-जून की तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में यह 5.2 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसका समेकित राजस्व 1.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये रहा। इसी के साथ इसने हर शेयर पर 8 रुपये लाभांश देने की भी घोषणा की है। सीईओ राजेश गोपीनाथन ने बताया कि हमने नए वित्तीय वर्ष की मजबूत शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि उसके पास 8.2 अरब डॉलर का ऑर्डर है। इसने 100 मिलियन डॉलर वाले 9 ग्राहक जोड़े जबकि 50 मिलियन डॉलर वाले 19 ग्राहक जोड़े।
तिमाही के दौरान इसके 14,136 कर्मचारी नौकरी छोड़ गए। इसके साथ कुल कर्मचारियों की संख्या 6.06 लाख रही। पिछले एक साल में कर्मचारियों के छोड़ने का औसत 19.7 फीसदी रहा। इसके खुदरा कारोबार और सीपीजी की वृद्धि 25.1 फीसदी जबकि कम्युनिकेशन और मीडिया की वृद्धि 19.6 फीसदी रही।