जून में 1.3 करोड़ लोगों का छिन गया काम, खेतिहर ज्यादा बेरोजगार 

मुंबई- देश में जून में कुल 1.3 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। काम करने वालों की संख्या घटकर 39 करोड़ रह गई है। इससे पहले अप्रैल और मई महीने में 80 लाख लोगों को काम मिला था। देश में बेरोजगारी दर जून में 0.68 फीसदी बढ़कर 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है। मई में यह 7.12 फीसदी पर थी। ऐसा इसलिए क्योंकि गांवों में ज्यादा बेरोजगार हुए हैं।  

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने यह जानकारी दी है। इसने कहा है कि मानसून की देरी से ग्रामीण इलाकों की खेती में मजदूरों की मांग घट गई है। मई महीने में गांवों में बेरोजगारी की दर 6.62 फीसदी थी जो जून में बढ़कर 8.03 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि शहरी इलाकों में यह इसी दौरान 8.21 फीसदी से घटकर 7.30 फीसदी पर आ गई है।   

पिछले एक साल में जून में रोजगारी की दर सबसे कम रही है। सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा कि महामारी के बाद से अप्रैल महीने में 80 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं, पर जो उपलब्ध नौकरियां थीं, वे मांग की तुलना में काफी कम थीं। उन्होंने कहा कि अप्रैल में कुल 43.2 करोड़ रोजगार थे, जो कोरोना के बाद से सबसे ज्यादा मासिक वृद्धि रही है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जून महीने में बारिश की देरी से कृषि में 80 लाख लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है। वृक्षारोपण में रोजगार पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। हालांकि फसलों की खेती में 40 लाख लोगों को काम मिला है। पर यह 2020 और 2021 के समान महीने की तुलना में कम है। व्यास ने कहा कि जैसे-जैसे बारिश रफ्तार पकड़ेगी, गांवों में बेरोजगारी में कमी आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *