टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन को पिछले साल मिला 113 करोड़ रुपये वेतन  

मुंबई- टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पारिश्रमिक के रूप में 113 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें लाभ पर कमीशन के रूप में 100 करोड़ रुपये शामिल थे। 60 वर्षीय चंद्रशेखरन को उसके पहले के साल में 109 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया गया था। 

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कार्यकारी निदेशक सौरभ अग्रवाल को 27.82 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया गया, जिसमें 22 करोड़ रुपये कमीशन भी शामिल है।

टीवीएस समूह के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने 2016 में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद से टाटा संस से कोई पैसा नहीं लिया है। पीरामल समूह के मालिक अजय पीरामल को टाटा संस के एक गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर वित्त वर्ष 2023 में 2.8 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया गया था। 

टाटा संस के अन्य निदेशकों में, विजय सिंह, हरीश मनवानी, लियो पुरी, भास्कर भट्ट और राल्फ़ स्पेथ को कमीशन के रूप में पिछले वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक को 2.8 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया गया था। अनीता जॉर्ज, जिन्हें जुलाई 2022 में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था, को पारिश्रमिक के रूप में 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 

टाटा संस ने वित्त वर्ष 2013 में राजस्व के रूप में 35,058 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन आधार पर 22,132 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। 2021-22 में कंपनी ने 24,132 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया और 17,171 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। सहायक कंपनियों में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने टाटा संस को सबसे अधिक लाभांश दिया। टाटा संस ने वित्त वर्ष 2013 में अपना शुद्ध कर्ज घटाकर 20,642 करोड़ रुपये कर दिया, जबकि वित्त वर्ष 2012 में यह 27,516 करोड़ रुपये था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *