ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन 

मुंबई- ईशा अंबानी के चेयरमैन बनने की घोषणा जल्द हो सकती है। ईशा वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। ईशा ने येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई की है। 

2015 में उन्होंने फैमिली बिजनेस जॉइन किया था। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी।  

ईशा अंबानी पहली बार 16 साल की उम्र में सुर्खियों में आईं थीं। तब वह दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं। ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के लिए डिजिटल, एडवर्टाइजमेंट, कम्यूनिकेशन और क्रिएटिव सहित सभी मार्केटिंग टीमों के लिए स्ट्रैटेजी डेवलपमेंट और इम्प्लीमेंटशन देखती हैं। 

2016 में फैशन पोर्टल Ajio की लॉन्चिंग का श्रेय ईशा को दिया जाता है। ईशा के पिता मुकेश अंबानी के एक पुराने बयान के अनुसार, जियो के लॉन्च के पीछे ईशा प्रेरणा थी। उन्होंने आकाश अंबानी को ब्रांडिंग और कंज्यूमर से जुड़े फैसलों में मदद की। 

रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनियां है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रिलायंस भारत के रिटेल ऑनलाइन मार्केट के साथ ऑफलाइन मार्केट को भी ज्यादा से ज्यादा कैप्चर करना चाहती हैं और इसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है। 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड अक्टूबर 2014 से सुपरमार्केट ऑपरेट कर रही है जिसमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड और ग्रॉसरी, फैशन, ज्वैलरी, जूते और कपड़े मिलते हैं। इसके साथ-साथ ऑनलाइन रिटेल वेंचर, जियो मार्ट और डिजिटल आर्म जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) का भी ऑपरेशन रिलायंस रिटेल करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *