आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर 0.30 फीसदी ज्यादा ब्याज, 6.40% मिलेगा
मुंबई- आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर 0.30 फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है। चुनिंदा अवधि और 2 करोड़ रुपये से कम पर नई दर 16 नवंबर से लागू है। यह अब 3 फीसदी से 6.60 फीसदी तक ब्याज देगा। पिछले महीने इसने एफडी पर 0.50 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया था। इस बार इसने 6.10 फीसदी की दर को बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दिया है।
18 माह से दो साल के एफडी पर अब 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.15 फीसदी था। दो साल से ज्यादा के जमा पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.20 फीसदी था। वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।
उधर, कोटक महिंद्रा ने एक साल का एमसीएलआर 0.20 फीसदी घटा दिया है। यह अब 8.75 फीसदी की बजाय 8.55 फीसदी होगा। नई दर 16 नवंबर से लागू है। बैंक ने कहा उसका एमसीएलआर अब 7.80 से 9.05 फीसदी के बीच अलग-अलग अवधि पर होगा।