इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चुनाव में नए डायरेक्टर्स आए, मार्स इंडिया के संजय केड़िया हुए बाहर

मुंबई– इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईबीएआई) के चुनाव में मार्स इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकर्स के संजय केड़िया चुनाव हार गए हैं। उनके साथ ही पिछले कई साल से जमे जमाए और लोग भी चुनाव हार गए हैं। अब नए डायरेक्टर्स आए हैं। इसमें अभिवृद्धि इंश्योरेंस ब्रोकर्स के सुंदरम वेंकटवरदान, ग्लोबल इंश्योरेंस ब्रोकर्स की रश्मि रवि अय्यर, आदित्य बिरला इंश्योरेंस के संदीप दाडिया, पावन इंश्योरेंस के मोहन, एडवांस लाइफ इंश्योरेंस ब्रोकर्स के सुरेंदर कुमार टोंक और सालासर सर्विसेस के अरविंद कुमार खेतान को डायरेक्टर चुना गया है। ये लोग अलग-अलग जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।  

नए चुनाव में सभी जोन को प्रतिनिधित्व मिला है। इसमें पश्चिमी जोन, उत्तरी जोन, पूर्वी जोन, दक्षिणी जोन का समावेश है। हाल में एसोसिशेन की एजीम में चुनाव हुआ था। इस एजीएम में सभी नए लोगों ने एकतरफा जीत हासिल की है। इन लोगों ने पुराने अधिकारियों को बाहर का दरवाजा दिखा दिया है। मजे की बात यह है  कि पुराने सदस्य पिछले 6 से 10 साल से पदों पर जमे जमाए थे। लेकिन इस बार इनकी एक नहीं चली और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।  

संजय केडिया आईबीएआई के पूर्व प्रेसीडेंट भी थे और लंबे समय वे यहां पर थे। लेकिन इस चुनाव में उन्हें बाहर कर दिया गया है। एजीएम के मुताबिक चुनाव अधिकारी के रूप में किशन अग्रवाल, अखिलेश जैन, मुकेश जैन, गिरीश मलिक, संदीप प्रकाश आदि थे। नए नियम के मुताबिक एजीएम पूरी तरह से वर्चुअली थी और ई वोटिंग प्रोसेस किया गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *