राष्ट्रपति का सालाना 90 करोड़ होता है खर्चा, जानिए किस पर होता है ज्यादा
मुंबई- इस बार के बजट में राष्ट्रपति के कुल खर्चे में 10 करोड़ रुपये की भले कमी की गई है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन पर सालाना 90 करोड़ रुपये सरकार खर्च करती है। इस बार के बजट में राष्ट्रपति के घरेलू खर्च के लिए 36.22 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
36 करोड़ रुपये में उनके यहां काम कर रहे लोगों का वेतन भी शामिल है। वर्तमान वित्त वर्ष के अनुमान के मुताबिक, इसमें 10 करोड़ रुपये की कमी हुई है। बजट कागजात के मुताबिक, वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यालय और अन्य खर्चों के लिए 90.14 करोड़ रुपये आवंटित किया है। यह पिछले बजट में घोषित 84.3 करोड़ रुपये से 5.34 करोड़ रुपये ज्यादा है।
इसमें 60 लाख रुपये राष्ट्रपति के वेतन और भत्तों के लिए है। 53.22 करोड़ रुपये राष्ट्रपति के सचिवालय का खर्च है। पिछले साल राष्ट्रपति के घरेलू खर्च के लिए 41.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इसे बाद में बढ़ाकर 46.27 करोड़ रुपये किया गया था। यानी इस बार राष्ट्रपति के घरेलू खर्च के लिए 27 फीसदी कम रकम का आवंटन हुआ है। हालांकि राष्ट्रपति सचिवालय के लिए आवंटन पिछले साल के मुकाबले 15.39 करोड़ रुपये बढ़ाना पड़ा है।