वारबर्ग पिनकस ने होम फर्स्ट फाइनेंस में 700 करोड़ रुपए का निवेश किया

मुंबई– भारत की अग्रणी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी में वारबर्ग पिनकस ने 700 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह निवेश वारबर्ग की सब्सिडियरी ऑरेंज क्लोड इन्वेस्टमेंट्स बीवी के साथ समझौते के तहत किया गया है। वारगबर्ग वैश्विक स्तर की प्राइवेट इक्विटी फर्म है जो निवेश का काम करती है। वारबर्ग पिनकस ने मौजूदा पीई फर्म शेयरहोल्डर्स ट्रू नार्थ और बेसीमेर वेंचर पार्टनर्स से हाथ मिलाया है। 

होम फर्स्ट एक टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। यह कम और मध्यम आय वाले ग्राहकों को होम लोन प्रदान करती है, जो पहली बार घरों का कंस्ट्रक्शन करा रहे हैं या खरीद रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में, होम फर्स्ट ने 11 राज्यों के 60 जिलों में 50,000 से अधिक ग्राहकों को होम लोन दिया है। 

होमफर्स्ट का कहना है कि कोरोना की महामारी में फर्स्ट होम का डेवलपमेंट घर खरीदारों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करता है। साथ ही साथ पूरे सस्ते हाउसिंग मार्केट में एक नई जान फूंक रहा है। ट्रू नॉर्थ की पार्टनर दिव्या सहगल ने कहा कि होम फर्स्ट भारत में सबसे तेजी से बढ़ती अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। उसने अपने नए क्रेडिट कस्टमर बेस के लिए अंडरराइटिंग क्षमताओं का निर्माण किया है।  

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोविड संकट के दौरान भी  टेक्नोलॉजी का अच्छे तरीके से उपयोग कर अपना बिजनेस आगे बढ़ाया है। अपने ग्राहकों के लिए भी अच्छा काम किया है। हम वारबर्ग पिनकस का स्वागत करते हैं और फर्स्ट होम की आगामी यात्रा में उनके साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं। 

वारबर्ग पिनकस के एमडी नरेंद्र ओस्तवाल कहते हैं कि होम फर्स्ट की सस्ते घरों के सेगमेंट में अच्छी यात्रा रही है। इसके पास टैलेंट वाली टीम है। 10 साल के कम समय में कंपनी ने अच्छा काम किया है। हमारा फोकस टेक्नोलॉजी पर निवेश कर ग्राहकों को अच्छी सेवा देना है। ट्रू नार्थ हमारे लिए एक मजबूत साझीदार पिछले कुछ सालों से है।  

होम फाइनेंस की स्थापना 2010 में हुई थी और 10 सालों में यह 11 राज्यों के 60 जिलों में फैली हुई है। 31 मार्च 2020 तक इसका एयूएम 3618 करोड़ रुपए था। जबकि नेटवर्थ 933 करोड़ रुपए थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *