गूगल और एपल से निपटने के लिए भारत लाएगा अपना खुद का ऐप स्टोर

मुंबई- भारत खुद का ऐप स्टोर लांच करने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप के लांच होने के बाद गूगल और एपल की जो मोनोपोली है, वह नहीं रहेगी। ग्राहकों को एक विकल्प मिलेगा कि वे गूगल, एपल का ऐप स्टोर अपनाएं या फिर अपने देश का ऐप अपनाएं। हालांकि यह अनिवार्य नहीं होगा। यह एक विकल्प के रूप में रहेगा।  

दरअसल प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के तहत यह कोशिश की जाएगी। सरकार मोबाइल सेवा ऐप स्टोर को इस उद्देश्य के लिए लांच कर रही है। बता दें कि देश में एंड्राइड के पास 97 प्रतिशत बाजार है। इसलिए सरकार चाहती है कि भारतीय स्टार्टअप को एक हैंड होल्डिंग दी जाए, जिससे वे इसमें काम कर सकें। यही नहीं, भारतीय ऐप को होस्ट करने के लिए 30 प्रतिशत का फीस भी नहीं लेगा, जैसा कि गूगल और एपल लेते हैं।  

सूत्रों के मुताबिक सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि एंड्राइड फोन के लिए यह अनिवार्य किया जाए कि उसमें पहले से ही ऐप इंस्टॉल रहे। बता दें कि अभी तक गूगल का प्ले स्टोर और एपल का ऐप स्टोर ही पूरी दुनिया में मोनोपोली जमाए हैं। हालांकि चीन जैसे कुछ देशों ने जरूर कोशिश की, लेकिन इसमें बहुत सफलता नहीं मिली। भारत में जिस तरह से आत्मनिर्भर की बात हो रही है उसमें इस ऐप स्टोर को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। इससे देश की 135 करोड़ की आबादी को अपना ऐप स्टोर अपनाने में मदद मिलेगी और इस पर अगर कोई चार्ज लगता है तो वह पैसा भी देश में ही रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *