आरबीआई ने कहा, स्टार वाली नोट भी हैं सही, ग्राहकों के लिए कोई दिक्कत नहीं
मुंबई- स्टार मार्क लगे नोट को देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि ये नोट असली है कि नहीं? लोगों की इन आशंकाओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी किया है। आरबीआई ने कहा है कि स्टार मार्क लगे नोट पूरी तरह से एक लीगल नोट है। आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि इन नोटों को किसी दूसरे नोट की जगह बदला गया है जिसकी वजह से उनपर स्टार लगाया गया है।
आरबीआई ने कहा है कि स्टार लगे नोट में कोई परेशानी नहीं है और ये पूरी तरह से वैध है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्टार नोट का चलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने और नोट बनाने की लागत को कम करने के लिए किया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2006 में की गई थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि सोशल मीडिया पर स्टार लगे नोट्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि ऐसे नोट्स पूरी तरह से वैध होते हैं। स्टार मार्क ऐसे नोट्स में लगाया जाता है जिसे गलत प्रिंट हुए नोट या फिर इस्तेमाल के लायक न रहने वाले नोट्स के बदले लाया जाता है। बीते कुछ दिनों से स्टार मार्क लगे नोट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने संज्ञान लेते हुए आज जवाब दिया और नोटिफिकेशन जारी कर लोगों की आशंकाओं को दूर किया है।