रेफ्रिजरेटर और एसी की बिक्री में तेजी, बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई 100 फीसदी मांग
मुंबई- देश के ज्यादातर शहरों में बढ़ती गर्मी ने रेफ्रिजरेटर, एसी, पंखे और कू लर की मांग बढ़ा दी है। इससे बिक्री में दोगुना का इजाफा हुआ है। टाटा ग्रुप की कंज्यूमर कंपनी क्रोमा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की तुलना में इस बार रेफ्रिजरेटर की बिक्री में 100 फीसदी की तेजी दिखी है। जबकि एसी की बिक्री तीन गुना बढ़ी है।
कूलर की मांग में ढाई गुना बढ़त हुई है और यह ज्यादातर पुणे और बंगलूरू में बिका है। एसी में एक टन की ज्यादा मांग रही है। इसकी अधिकतर बिक्री मुंबई, पुणे, कोलकाता, ठाणे में हुई है। 5 स्टार एसी दिल्ली, एनसीआर, हैदराबाद में बिकी, जबकि 3 स्टार एसी के 50 फीसदी ग्राहक सूरत, चेन्नई, वड़ोदरा, इंदौर, अहमदाबाद और अन्य शहरों के हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पोर्टेबल एसी की 50 फीसदी मांग केवल चार शहरों में रही है। इसमें मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू और पुणे रहे हैं। दिल्ली और एनसीआर के ग्राहक ज्यादातर जाड़े की तैयारी कर रहे हैं। यहां पर 62 फीसदी गरम और ठंडी एसी की बिक्री हुई है। ब्लू स्टार के एमडी बी थियागराजन कहते हैं कि गर्मियों में मांग बढ़ने की वजह से हमने दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठें स्तर के शहरों में सेवाओं को बढ़ाया है। इसके साथ 3,900 शहरों तक हम सेवा दे रहे हैं।
वे कहते हैं कि लोग खराब होने वाली चीजों जैसे खाना और दवाओं के लिए रेफ्रिजरेटर का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं, जिससे मांग बढ़ रही है। कंपनी मांग को पूरा करने के लिए वाडा में नई फैसिलिटी पर 150 करोड़ रुपये के निवेश करने का निर्णय ली है।