रेजरपे के जरिए 7.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, 831 बार में ठगा गया  

मुंबई- हैकरों, धोखाधड़ी वाले ग्राहकों ने राजोरपे सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ और प्रक्रिया में गड़बड़ी कर 7.38 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया। इस रकम के 831 भुगतान विफल हो गए थे, लेकिन ग्राहक गड़बड़ी कर पैसा पाने में सफल रहे। भुगतान गेटवे कंपनी ने पुलिस को दी शिकायत में यह जानकारी दी है। 

राजोरपे के कानूनी विवाद विभाग प्रभारी अभिषेक अभिनव आनंद ने कहा, कंपनी 7.38 करोड़ रुपये के 831 लेन-देन का मिलान नहीं कर पाई। इनकी रसीद भी नहीं मिली। इस संबंध में अपनी प्राधिकार सेवा देने वाली भागीदार फिनटेक व पेमेंट कंपनी फिनसर्व से संपर्क किया तो उसने बताया कि यह भुगतान विफल हो गए थे और इन्हें प्राधिकृत नहीं किया गया था।  

इस जानकारी के बाद राजोरपे ने अंदरूनी जांच कराई तो पाया कि 6 मार्च से 13 मई के बीच विशिष्ट 16 कारोबारियों को इन लेन-देन में निशाना बनाया गया है। असल में ये 831 भुगतान विफल हुए थे, लेकिन अज्ञात हैकरों अथवा धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों ने प्रक्रिया का दुरुपयोग कर इनसे पैसा निकाल लिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *