रिलायंस रिटेल का आ सकता है आईपीओ, 8 लाख करोड़ से ज्यादा मूल्यांकन
मुंबई- क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की आईपीओ (IPO) लॉन्च करने की योजना की घोषणा कर सकते हैं। सोमवार 28 अगस्त, 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में इसकी घोषणा की जा सकती है। रिलायंस रिटेल में कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने 8200 करोड़ रुपये के वैल्यू पर रिलायंस रिटेल में 0.99 फीसदी खरीदा है।
कतर इन्वेस्टेमेंट के साथ इस डील के साथ ही रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का वैल्यू 8.27 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। जबकि 2020 में रिलायंस रिटेल ने 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 4.21 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 47,260 करोड़ रुपये जुटाये थे। तीन वर्षों में रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन करीब दोगुना हो गया है।
कतर इवेंस्टमेंट अथॉरिटी के साथ डील के बाद निवेशकों नजर रिलायंस के एजीएम पर है जिसमें रिलायंस रिटेल के आईपीओ की टाइमलाइम को लेकर घोषणा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले जुलाई में रिलायंस ने 1362 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 0.4 फीसदी इक्विटी नान-प्रमोटर शेयर्स खरीदने का फैसला लिया था।
कतर इवेंस्टमेंट अथॉरिटी के रिलायंस रिटेल में स्टेक खरीदने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 89.9 फीसदी से घटकर 88.9 फीसदी पर आ ग। है. इस डील के बाद विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने 3060 रुपये के लक्ष्य के साथ रिलायंस के शेयर खरीदने की निवेशकों को सलाह दी है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड रिलायंस के रिटेल कारोबारी की होल्डिंग कंपनी है जिसकी डायरेक्टर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हैं। वैसे गुरुवार को रिलायंस के स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली है। रिलायंस का शेयर 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 2478 रुपये पर बंद हुआ है।