ये हैं IAS टीना डाबी, दूसरी शादी की तैयारी मे, पहले पति से तलाक हुआ
मुंबई- IAS टीना डाबी आज देश में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। उन्होंने IAS प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।’ जैसे ही उन्होंने प्रदीप गवांडे के साथ शादी की अनाउंसमेंट की, सोशल मीडिया पर ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, शेयर और कमेंट की बाढ़ आ गई।
इन पोस्ट में #LoveJihad जैसे हैशटैग भी थे, क्योंकि राजस्थान कैडर की 2015 बैच की IAS टीना की पहली शादी बैचमेट और सेकेंड रैंकर अतहर आमिर से हुई थी। अतहर और टीना ने पिछले साल आपसी सहमति से डिवोर्स लिया था।उन्होंने कहा कितलाक बहुत दर्दभरा अनुभव होता है। आपको इमोशनली बिल्कुल खाली कर देता है। उस मुश्किल वक्त से बाहर निकलने के लिए मैंने खुद को काम में बहुत व्यस्त रखा और परिवार के साथ समय बिताया।
प्रदीप लातूर जिले के हैं और वहां से IAS करने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं। उनका परिवार अब पुणे में रहता है। उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया और दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की और IAS बने।

