45 साल की कनिका दूसरी शादी करेंगी, पहली शादी 18 साल में की थीं
मुंबई- ‘बेबी डॉल’ फेम सिंगर कनिका कपूर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। कनिका इस साल मई में एक एनआरआई-बिजनेसमैन संग सात फेरे लेने वाली हैं।
कनिका, गौतम नाम के एक एनआरआई-बिजनेसमैन के साथ मई में शादी करने वाली हैं। कनिका और गौतम एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं। दोनों लंदन में शादी करेंगे। कनिका की बात करें तो उन्होंने महज 18 साल की उम्र में एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से शादी की थी। कनिका और राज के तीन बच्चें आयाना, समारा और युवराज हैं। कनिका का जन्म और परवरिश लखनऊ में हुई है, मगर साल 1997 में शादी के बाद वो लंदन शिफ्ट हो गई थीं।
12 सालों तक सब ठीक रहने के बाद अचानक उनके पति के साथ झगड़े होने लगे थे। रिश्ते में कड़वाहट आ जाने के बाद साल 2010 में कनिका पति का घर छोड़कर वापस लखनऊ आ गईं थीं। फिर 2012 में उन्होंने राज से तलाक ले लिया। तलाक लेने के बाद कनिका अपने म्यूजिक करियर को संवारने के लिए मुंबई गईं। साल 2014 में कनिका ने सनी लियोनी पर फिल्माए सॉन्ग ‘बेबी डॉल’ को आवाज दी।