HDFC का शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा, जानिए क्या कर सकते हैं   

मुंबई- मंगलवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हाउसिंग डेवलपमेंट फैइनेंस कॉर्प (HDFC) के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने लगातार दूसरे सेशन में 52 हफ्ते का निचला स्तर छूआ है।एचडीएफसी बैंक का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,311 रुपए पर और एचडीएफसी का शेयर लगभग 1 फीसदी कमजोर होकर 2,107 पर रहा। 

दोनों शेयरों में कमजोरी की वजह लगातार विदेशी फंड की निकासी के बीच फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा है। भारत के फाइनेंशियल सेक्टर की वैल्युएशन आकर्षक स्तरों पर है। लेकिन एफआईआई (FII) की बिकवाली कीमतों को सेटल और कंसॉलिडेट नहीं होने दे रही है। अभी तक, हम ग्लोबल कीमतों के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। प्रोविजनल डाटा से पता चलता है कि मार्च, 2022 में अभी तक FII भारतीय इक्विटी मार्केट से 26,096.7 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं, जो दलाल स्ट्रीट के लिए आउटफ्लो का छठा महीना हो सकता है। अक्टूबर से फरवरी तक, उन्होंने कुल 1.9 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है। 

भारत में FII की बिकवाली बनी हुई है। सबसे ज्यादा बिकवाली फाइनेंशियल कंपनियों में हो रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध और क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के चलते जारी अनिश्चिता के कारण इनवेस्टर्स सतर्क हैं। यह ऐसे समय हुआ है, जब महामारी के दौर में समय से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है। सोमवार तक, भारतीय इक्विटी बेंचमार्क अपने अक्टूबर, 2021 के ऑल टाइम हाई से 15 फीसदी नीचे है। इससे पहले लिक्विडिटी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में शानदार रैली देखने को मिली थी।  

केआरचोकसी सिक्योरिटीज के हेमेन कपाड़िया मौजूदा दौर में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने कहा, स्टॉक में शॉर्ट, मीडियम के साथ ही लांग टर्म डाउनट्रेंड नजर आता है। कपाड़िया ने कहा, “निकट भविष्य में आउटलुक भले ही निगेटिव है, लेकिन ज्यादा बिकवाली से थोड़ी बहुत मजबूती दिख सकती है। लेकिन यह संभावति उछाल एक रिकवरी होने जा रही, न कि रैली।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *