एअर इंडिया के CEO नहीं बनेंगे इल्कर आयसी, मीडिया की खबरों से थे नाराज 

मुंबई- तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी (Ilker Ayci) एअर इंडिया के नए MD और CEO नहीं बनेंगे। उन्होंने टाटा संस से इस बारे में मिले ऑफर को ठुकरा दिया है।  

दरअसल,आयसी की नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद ले भारत में इसका जम कर विरोध हुआ था। टाटा संस ने 14 फरवरी को इल्कर आयसी को एअर इंडिया का MD और CEO बनाने की घोषणा की थी। आयसी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने से सरकार उनकी नियुक्ति पर आपत्ति थी। सरकार की आपत्ति के बाद से ही इस बात का अंदेशा लग रहा था कि अब आयसी नहीं बल्कि कोई और एअर इंडिया का MD और CEO बनेगा। 

आयसी ने कहा कि मेरे अपॉइन्टमेंट पर भारतीय मीडिया ने कई तरह की खबरें चलाईं। इन्हें देखते हुए मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं कि जब इस तरह का नैरेटिव चल रहा हो तब ऐसे में काम कर पाना सही या सम्मानजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था कि मेरी नियुक्ति के बाद से ही भारतीय मीडिया का एक धड़ा मेरी नियुक्ति को जबरदस्ती कोई और रंग देने में लगा हुआ था।  

एक बिजनेस लीडर के नाते मैंने हमेशा पेशेवर रवैये को अपनाया है और इससे भी महत्वपूर्ण कि मुझे अपने परिवार की खुशियों व भलाई की फिक्र है। इन सब बातों को देखते हुए मैंने निर्णय लिया कि ऑफर को एक्सेप्ट करना सम्मानजनक नहीं है। टाटा संस के पास इस समय तीन एयरलाइंस हैं। इसमें एयर एशिया, विस्तारा और एअर इंडिया शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *