इन छोटे और मझोले शेयर्स में लगा सकते हैं दांव, कीमतों में आई गिरावट
मुंबई- निफ्टी 2021 के अपने शिखर से 10 फीसदी डाउन है। अक्टूबर से अब तक दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरो में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। NSE 500 में शामिल 37 फीसदी स्टॉक एक साल के ऊपरी स्तर से 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने हाल में जारी नोट में यह जानकारी दी है। निफ्टी में शामिल 50 फीसदी स्टॉक अपने 10 साल के औसत वैल्यूएशन ने नीचे कारोबार कर रहे हैं जबकि एक तिहाई स्टॉक ऐसे हैं जो अपने 10 साल के औसत वैल्यूएशन से 10 फीसदी प्रीमियम पर नजर आ रहे हैं जो इंडेक्स वैल्यूएशन की दोहरी चाल की ओर संकेत करता है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपने कुछ ऐसे पसंदीदा छोटे-मझोले शेयरों की सूची जारी की है जो एक साल के ऊपरी स्तर से 20-30 पर्सेंट गिरे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने हाल के गिरावट में इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें कैनरा बैंक, जुबिलेंट फुड, सेल, अशोक लेलैंड, डालमिया भारत, जी एंटरटेनमेंट, व्हर्लपुल, ICICI सिक्योरिटीज, GR इंफ्रा, जेंसर टेक, महानगर गैस और अन्य हैं।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि रूस और यूक्रेन के संकट की वजह से भारत ही नहीं पूरी दुनिया के बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के साथ दबाव देखने को मिल रहा है। बाजार की आगे की चाल इस घटना से जुड़ी खबरों पर निर्भर करेगी। इसके अलावा यह संघर्ष कितना लंबा खिंचेगा और यह कितना गहरा सकता है इसको लेकर बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे शेयरों के इस चुनाव में उन स्टॉक्स को महत्तव दिया गया है जिनका आगे का प्रदर्शन मजबूत रहने का अनुमान है और जिनकी प्राइसिंग पावर मजबूत है और हाल के गिरावट में जिनका वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। इनको ध्यान में रखते हुए लॉर्ज कैप कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल की वरीयता बनी हुई है।
मोतीलाल ओसवाल की सलाह है कि निवेशकों को ऐसे स्टॉक पर फोकस करना चाहिए जिनकी कमाई मजबूत दिख रही है। प्राइसिंग पावर बेहतर है और हालिया गिरावट में जिनका वैल्यूएशन अच्छा हुआ है। इन मानदंड़ो के आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे 12 लॉर्ज कैप स्टॉक सुझाए है। इस सूची में HDFC, स्टेट बैंक, विप्रो, HCL टेक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, डाबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल और ग्लैंड फार्मा हैं।