60-70 लाख पॉलिसीधारकों ने अपडेट कराया पैन, अभी है LIC IPO में समय
मुंबई- अब तक LIC के 60-70 लाख पॉलिसीधारकों ने अपना पैन कार्ड इसकी वेबसाइट पर अपडेट करा लिया है। पैन कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है।
दरअसल, जिनके पैनकार्ड पॉलिसी में अपडेट नहीं हैं, वे पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हिस्से के तहत शेयर्स के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि ग्राहक तेजी से अपडेट करा रहे हैं। इसी के साथ उन ग्राहकों को भी इश्यू में डिस्काउंट मिलेगा, जिनके पास प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है।
पिछले दो महीने से पॉलिसीधारक तेजी से अपना पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड पॉलिसी के साथ अपडेट करा रहे हैं। LIC ने कई बार अखबारों में विज्ञापन देकर इस बात को कहा है कि जो भी पॉलिसीधारक रिजर्व हिस्से के तहत अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने पैन कार्ड अपडेट करा लें।
हालांकि रिजर्व हिस्से के तहत उन्हीं को शेयर मिलेगा, जिन्होंने 13 फरवरी से पहले पॉलिसी ली होगी। उधर, अगर आपके पास प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की पॉलिसी है तो आप भी रिजर्व हिस्से के तहत शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। PMJJBY में केवल मृत्यु होने पर ही कवर मिलता है और वो नॉमिनी को जाता है। यह पूरी तरह से टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसका सालाना प्रीमियम 330 रुपए है। इसे 18 से 50 साल की उम्र वाले लोग ले सकते हैं।
जनवरी महीने में कुल 34 लाख से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोले गए हैं। LIC ने इश्यू में 10% हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा है। उन्हें शेयर की कीमतों में 5% का डिस्काउंट भी मिल सकता है। यही नहीं, अगर आपके पास प्रधानमंत्री वय वंदन योजना पॉलिसी भी है तो भी आप इस रिजर्व हिस्से में शेयर खरीद सकते हैं।
सिर्फ उन पॉलिसीधारकों को रिजर्व हिस्सा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा, जिनके पास ग्रुप पॉलिसी है। दिसंबर 2021 तक LIC का रिलायंस इंडस्ट्रीज में 10% निवेश है। TCS, इंफोसिस और ITC में 5-5% जबकि ICICI बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और SBI में 4-4% का निवेश है। LIC के पास 28 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीज हैं।