शेयर बाजार में गिरावट से झुनझुनवाला को 5,900 करोड़ का घाटा
मुंबई- शेयर बाजार की बड़ी गिरावट में दिग्गज निवेशकों को भी जमकर नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को राकेश झुनझुनवाला के टॉप होल्डिंग वाले शेयरों में अच्छी खासी गिरावट आई। वैल्यू के लिहाज से उनके पोर्टफोलियो में 1000 करोड़ या इससे ज्यादा वर्थ वाले शामिल सभी 6 शेयर्स में गिरावट रही।
बाजार की गिरावट से झुनझुनवाला को 5,900 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जिन कंपनियों में उनका हिस्सा है उसमें टाइटन, स्टार हेल्थ, क्रिसिल, एस्कार्ट, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड हैं। सबसे ज्यादा नुकसान टाइटन में हुआ है। इसका शेयर कल 2377 रुपए के भाव तक कमजोर हुआ। जबकि सोमवार को यह 2454 रुपए पर बंद हुआ था।
यानी प्रति शेयर 77 रुपए की कमजोरी आई है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 45,250,970 शेयर हैं। इस लिहाज से इन शेयरों की वैल्यू 3484 करोड़ रुपए घट गई।
स्टार हेल्थ के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर 726 रुपये से घटकर 704 रुपये के भाव पर आ गया। यानी प्रति शेयर 22 रुपये की कमजोरी देखने को मिली है। इस लिहाज से उनके इन शेयरों की वैल्यू 2216 करोड़ घट गई।
मेट्रो ब्रांड के शेयर्स से उनको 90 करोड़ का घाटा हुआ है। इसमें भी कल गिरावट दिखी थी। प्रति शेयर 23 रुपए की कल कमी आई। उनके पास इसके 39 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं। टाटा मोटर्स का शेयर 494 रुपए से गिर कर 477 रुपए तक चला गया। इसका शेयर राकेश झुनझुनवाला के पास 3.9 करोड़ है। प्रति शेयर 17 रुपए का घाटा हुआ है। इसी तरह एस्कार्ट के शेयर्स के गिरने से उन्हें 7 करोड़ रुपए तथा क्रिसिल के शेयर्स की गिरावट से 25 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।