मार्च में बैंकों में 13 दिन रहेंगी छुटि्टयां, देखिए राज्यों की तारीखें  

मुंबई- अगले महीने मार्च में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और होली (Holi) जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। दरअसल मार्च महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे।  

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। RBI की इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। वैसे भी मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। ऐसे में जाहिर है कि बैंक से जुड़े कामकाज भी काफी बढ़ सकते हैं। 

RBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छुट्टियों की लिस्ट कई राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों के नोटिफिकेशन पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में मार्च माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखकर निकलें। 

इसके मुताबिक, एक मार्च को महाशिवरात्रि पर अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़कर अन्य इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। 3 मार्च को लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 6 मार्च को रविवार को बैंक में छुट्टी रहती है। 

12 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार जबकि 13 मार्च को रविवार की छु्ट्‌टी होगी। 17 मार्च को होलिकादहन के मौके पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह से 18 मार्च को होली पर कई इलाकों में बैंक बंद नहीं होंगे, पर ज्यादातर इलाकों में बंद रहेंगे। 20 मार्च को रविवार रहेगा। 22 मार्च को बिहार में बिहार दिवस पर बैंक बंद रहेंगे। 26 मार्च को चौथा शनिवार और फिर रविवार की छुट्‌टी रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *